Wednesday, August 20, 2014

जिन्दगी ढूँढता हूँ






कर जिंदगी post facebook पर अपनी

खुशियों का जरिया ढूँढता हूँ ,

जिंदगी की कहानी न जाने क्या होगी

पर हर कहानी में जिंदगी ढूँढता हूँ |


Whatsapp से रखता हूँ हर खबर दोस्तों की अपने

इस शिथिल हो चुकी जिंदगी में रवानी ढूँढता हूँ ,

कमजोर नहीं सशक्त हूँ मैं
फिर भी अपनों का थोडा प्यार ढूँढता हूँ |

विचारों को करता हूँ Twitter पर tweet
Follower मिलें तो ठीक वरना Retweet करता हूँ ,
कुंठित हो चुके हैं विचार मेरे
बस दो जून की रोटी का जुगाड़ ढूँढता हूँ |

यूँ तो डरता हूँ अपनी परछाईं के अक्स से भी मैं
पर Instagram पर Pics अपलोड करता हूँ ,
आम आदमी हूँ मैं
जिंदगी में खुशियाँ और खुशियों में जिंदगी ढूँढता हूँ |

Internet और Smartphone को मान चुका हूँ जिंदगी अपनी
इसी में अब जिंदगी का सार ढूँढता हूँ ,
प्यासा हूँ मैं
जीने के लिए पानी ढूँढता हूँ |


Monday, August 4, 2014

♥ तेरा शुक्रिया ♥


मेरी जिंदगी में आने का शुक्रिया
मेरा साथ निभाने का शुक्रिया

मेरे बेरंग हो चुके ख्वाबों में,  रंग भरने का शुक्रिया

माफ़ नहीं कर पाया था जिन्हें, उन्हें माफ़ कराने का शुक्रिया
ढेरों दर्द थे दिल में, उन दर्द को मुक्ति दिलाने का शुक्रिया
एक दबी हुई नफरत को, प्यार में बदलने का शुक्रिया

तन्हाई में कभी कभी उदास हो जाता था मैं
उस उदासी को मुस्कान में बदलने का शुक्रिया

एक मरते अधूरे ख्वाब को
फिर से जिंदगी देने का शुक्रिया

फूल नहीं तेरे गुलशन का मैं
फिर भी मुझे सींचने का शुक्रिया

बदन तो भीगा हर बारिश में
इस बार मेरे दिल को भिगोने का शुक्रिया

रंग सात हैं इन्द्रधनुष में  
पर मुझे अपने रंग में रंगने का शुक्रिया

अविराम चलती जिंदगी में
अल्पविराम लगाने का शुक्रिया

जिंदगी भर के लिए ना सही, पर मेरी जिंदगी में आने का शुक्रिया
दो पल का ही सही, पर मेरा साथ निभाने का शुक्रिया |

-कुमार